जम्मू के भालवाल इलाके में विमान के आकार का गुब्बारा बरामद हुआ है। इस गुब्बारे पर 'पीआईए' लिखा हुआ है। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस तरह की घटना कुछ दिनों पहले भी देखा गया था।
#JammuKashmir #J&KNews